अब तक आपने आमिर, अमिताभ, शाहरुख और ऐश्वर्या जैसे नामचीन बॉलीवुड सितारों की खातिरदारी के लिए दुनिया को उमड़ते देखा होगा. लेकिन उद्योग जगत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में अलग ही नजारा दिखाई दिया.
इस शाही शादी में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इतना ही नहीं वो बेटी वाले बनकर मेहमानों की खातिरदारी भी करते दिखाई दिए.
बिग-बी की बेमिसाल मेहमानवाजी और कन्यादान
इस शानदार अवसर पर अमिताभ ने कन्यादान की रस्म अदायगी में हिस्सा लिया. साथ ही वो बहू ऐश्वर्या और बेटे अभिषेक के साथ मेहमानों को खुद अपने हाथों से खाना परोसते भी दिखाई दिए.

गुजराती खाना और आमिर का दिल बहलाना

हाल ही में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में अमिताभ के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करनेवाले सुपर स्टार आमिर खान भी उद्योग जगत की सबसे बड़ी और महंगी शादी में दिखाई दिए. आमिर खान ने यहां मेहमानों को गुजराती खाना परोसा.
ये भी पढ़ें: करिश्मा शर्मा का बिकनी अवतार, इंस्टाग्राम पर कर गया मार
बॉलीवुड के ‘बादशाह’ की मेहमानवाजी

बादशाह खान यानी शाहरुख खान की मेहमानवाजी पूरे बॉलीवुड में मशहूर है. मेहमानों की खातिरदारी में खान साहब यहां भी पीछे नहीं रहे. शाहरुखान खान चेहरे पर मंद-मंद मुस्कान लिए अपने हाथों से अंबानी परिवार के मेहमानों को खाना सर्व करते नजर आए.
सितारों की मेजबानी हुई वायरल
ईशा अंबानी की बेटी की शादी में सितारों ने जब इस तरह मेहमानों की खातिरदारी की, तो तस्वीरें वायरल होनी ही थी. बॉलीवुड के लिए भले ही ये तस्वीरें खास न हो, लेकिन फैंस ने इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन देना जरूर शुरू कर दिया.
IMDB 2018 की टॉप टेन फिल्मों की लिस्ट जारी: धुंआधार सर्च हुई आयुष्मान की अंधाधुन
बिग ने क्यों परोसा खाना, अभिषेक बच्चन ने बताई वजह
सोशल मीडिया पर एक फैन को जवाब देते हुये अभिषेक ने बताया बिग बी का शादी समारोह में खाना परोसना गुजराती रस्मों का ही एक हिस्सा है. इस रस्म को ‘सज्जन घोट’ के नाम से जाना जाता है. रस्म के मुताबिक लड़की वाले खुद अपने हाथों से लड़के वालों को खाना खिलाते हैं.
अब भले ही अभिषेक बच्चन ने सफाई दे दी हो, लेकिन तस्वीरें अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
One thought on “ईशा अंबानी की शादी: आमिर, अमिताभ, शाहरुख और ऐश्वर्या ने की मेहमानों की खातिरदारी”