साल 2018 के आखिर दिन जब ज्यादातर लोग New Year 2019 के जश्न में बिजी थे, तो वहीं बॉलीवुड की हॉट गर्ल कियारा आडवाणी कुछ अलग ही अवतार में दिखाई दी. ‘कबीर सिंह’ की स्टार ‘नेमो’ की तलाश में समंदर में गोते लगा रही थी. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये नेमो है कौन. तो दोस्तों हम आपको बता दें कि नेमों तो चिल्ड्रन फिल्म ‘Finding Nemo’ का काल्पनिक किरदार है. जिस तरह से फिल्म का मुख्य किरदार नेमो की तलाश करता है. उसी तरह से कियारा आडवाणी भी समंदर में प्यारी मछली नेमो की तलाश करती दिखी.

ये भी पढ़ें:जानिये METOO MOVEMENT पर क्या कहते हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया समंदर में नेमो की तलाश का वीडियो
समंदर में नेमो की तलाश का वीडियो कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. The Lust Stories की एक्ट्रेस इस वीडियो में बिकनी में दिखाई दे रही है. कियारा नीले गहरे समंदर में मछली की तरह की लहराते और बलखाते हुए दिखाई दे रही है. नीला समंदर में नीला स्वीम सूट पहने कियारा अपने छरहरे बदन के साथ बहुत ही मादक लग रही हैं. सच कहें तो कियारा का ये रुप दिसंबर की सर्दी में भी गर्मी का एससास करा रहा है. इस वीडियो को देखकर एक बार को तो आपका मन भी भी सर्दी को भूलकर कियारे के साथ नेमो की तलाश में नीलें समंदर छलांग लगाने को करने लगेगा. तो जनाब देर किस बात देख ही लीजिए बिकनी में कियारा आडवाणी की जलपरी अवतार
New Year 2019 के साथ कबीर सिंह की शूटिंग में जुट जाएगी कियारा
साल 2018 के आखिरी दिन कियारा भले ही घर से दूर नीले समंदर में नेमो को तलाश करती दिखाई दी. लेकिन खबर है कि New Year 2019 के साथ ही कियारा अपनी अगली फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग में जुट जाएंगी.
ये भी देखें: शर्टलेस होकर टाइगर श्रॉफ ने किया शाहिद और कियारा के उर्वशी सॉन्ग पर डांस
काफी शानदार रहा कियारा के लिए साल 2018
साल 2018 तो कियारा के लिए काफी शानदार रहा. The Lust Stories में कियारा का मादक अभिनय जहां चर्चा का विषय बन रहा तो वहीं उर्वशी में अपनी अदाओं के जलवे से भी उन्होंने काफी सुर्खियां बंटोरी. frygupshup.com कियारा आडवाणी को आने वाले साल New Year 2019 की ढेरों शुभकामनाएं देता है.
2 thoughts on “2018 का आखिरी दिन, देखिये बिकनी में कियारा का जल परी अवतार”