बॉलीवुड की चुलबुली सिंगर नेहा कक्कड़ अपने ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेक के बाद उबर नहीं पा रही, हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि जब इस सब से उनका काम प्रभावित होने लगा तो नेहा ने दुनिया के सामने खुल कर कबूल कर लिया है कि हां वो डिप्रेशन में हैं.
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने अपने रिश्ते को दोस्ती तक ही सीमित बताया था
दो साल पहले जब नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हुईं और खुद नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करने लगी तो कयास लगने लगे थे कि नेहा एक बार फिर नई जिंदगी शुरू करने वाली हैं. मगर Indian idol के पिछले सीजन दोनों ने अपने रिश्ते को बस दोस्ती तक ही सीमित बताया.
ये भी पढ़ें: कादर खान की कलम की बदौलत ही अमिताभ बच्चन बने थे एंग्री यंग मैन
जब नेहा ने कहा था- शादी करुंगी तो हिमांश से
उधर हिमांश कोहली से रहा नहीं गया और कुछ ही दिन बाद उसने दुनिया के सामने नेहा कक्कड़ के लिए अपने प्रेम का इजहार कर दिया. यहां तक की कक्कड़ ने भी यही कहा था कि जब कभी भी शादी की बात आएगी वो हिमांश से ही शादी करेगी. खैर उन सब बातों का क्या मतलब रहा, ये तो दोनों ही जानें, लेकिन उनके प्यार का पहियां रफ्तार पकड़ते ही हादसे का शिकार हो गया. जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें: जानिये METOO MOVEMENT पर क्या कहते हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान
Indian idol के सेट पर रो पड़ी थी नेहा कक्कड़
कौन भूल सकता है Indian idol के दसवें सीजन का वो दिन, जब बॉलीवुड की चहकती और चुलबुली नेहा कक्कड़ स्क्रीन पर फफक-फफक कर रो पड़ी. तभी से नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर अपने टूटे हुए दिल को लेकर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. अब तो नेहा ने खुलकर सबको सोशल मीडिया पर बता दिया है कि हां वो डिप्रेशन में हैं

नेहा भले टूटे हुए दिल के टुकड़े समेट रही हैं लेकिन वो गुवाहटी में अपने शो में जरूर जाएंगी
नेहा ने अपने पोस्ट के साथ ये भी लिखा, “वो जानती हैं कि वो एक सेलेब हैं और उन्हें अपनी फीलिंग्स इस तरह जग जाहिर नहीं करनी चाहिए, लेकिन वो भी एक इंसान हैं. और आज कुछ ज्यादा ही टूट गई इसलिए अपने इमोशंस पर काबू नहीं कर पाई, लेकिन में गोवाहटी में अपने शो में जरूर जाऊंगी.”

ये भी पढ़ें: जानिए, फिल्म जीरो में कैटरीना के रोल की क्या है सच्ची कहानी
चुलबुली, चहचाती नेहा का दर्द वही समझ सकता है जो इस तरह के हालात से गुजरा हो. लेकिन जिस तरह से नेहा अपने आप को संभाल रही हैं उसकी तारीफ उनके फेंस जरूर कर रहे हैं.