बॉलीवुड की चर्चित और हॉट जोड़ी दीपिका-रणवीर ने अभी तक अपना हनीमून
(deepika ranveer honeymoon) प्लान नहीं किया है। रणवीर की आनेवाली फिल्म सिंबा की रिलीज के बाद ही वो अपना हनीमून प्लान करेंगे। ये कहना है दीपिका पादुकोण का।
दीपिका-रणवीर का हनीमून प्लान
ये पूछे जाने पर कि दीपिका आप हनीमून (deepika ranveer honeymoon) पर कब जा रही हैं, उनका जवाब साफ मिला कि फिलहाल वो दिसंबर के लास्ट वीक में रिलीज हो रही फिल्म सिंबा का इंतजार कर रही हैं। सिंबा का रिलीज उनके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसके बाद ही वो हनीमून या फिर बर्थ प्लान करेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पति रणवीर की फिल्म साल 2018 की सबसे कामयाब फिल्मों में एक होगी।
ये भी पढ़ें:करिश्मा शर्मा का बिकनी अवतार, इंस्टाग्राम पर कर गया मार
ये भी पढ़ें:Hot Esha Gupta: सेक्सी टॉप और शॉर्ट पैंट्स में ईशा गुप्ता का Instagram पर कहर
एक्ट्रेस दीपिका का ने इस दौरान अपनी फिल्म के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म एक एसिड पीड़िता पर आधारित कहानी पर है। मेघना गुलजार के साथ मिलकर
दीपिका ये फिल्म बना रही हैं। दोनोंं फिल्में ओवर होने के बाद ही वो हनीमून प्लान करेंगी।
2 thoughts on “सिंबा की रिलीज के बाद ही रणवीर-दीपिका जाएंगे हनीमून पर”