सलमान खान की शादी का इंतजार साल 2019 में खत्म होता नजर आ रहा है क्योंकि सलमान की मां को उनकी दुल्हन के रूप एक लड़की पसंद आ चुकी है. ये लड़की सलमान की पुरानी दोस्त है. एक दौर में तो सभी को यह लगने लगा था कि सलमान जल्द ही उससे शादी कर लेंगे. लेकिन फिर न जाने क्या हुआ. दो दिल एक होते-होते दूर हो गए और बात सिर्फ दोस्ती तक रह गई.
ये भी पढ़ें: कादर खान की कलम की बदौलत ही अमिताभ बच्चन बने थे एंग्री यंग मैन
सलमान की मां को भायी उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड
बीते बरसों में रुपहले परदे की कई अदाकाराओं का नाम सलमान खान से जुड़ता रहा. जब कभी भी किसी सुंदर लड़की से सलमान खान की नजदीकियां बढ़ीं फैन्स को लगा, सलमान जल्द ही इसे अपने दिल की रानी बना लेंगे. लेकिन भला बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बेचलर ऐसे कैसे शादी की बेड़ियों में बंध सकता है. तो दोस्तों आपको बता दें कि इस साल सलमान की शादी के चांस बनते नजर आ रहे हैं क्योंकि सलमान की मां को वो लड़की पसंद आई है जो बरसों से सलमान की अच्छी दोस्त है.
कैटरीना कैफ को बहुत पसंद करती हैं सलमान खान की मां
कैटरीना कैफ और सलमान खान की दोस्ती जग जाहिर है. अब भले ही सलमान और कैटरीना एक साथ ज्यादा नहीं दिखाई देते, लेकिन सलमान की मां से कैटरीना की अब भी खूब बनती है. कई बार सलमान की मां के साथ कैटरीना की तस्वीरें देखी भी गई हैं. खुद कैटरीना भी एक इंटरव्यू के दौरान यह बात मान चुकी हैं. पिछले दिनों सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान सलमान की मां और कैटरीना की एक फोटो भी सामने आई. इस फोटों में दोनों एक दूसरे के गले लगी हुई हैं.

साल दर साल नई-नई हीरोइन से जुड़ता रहा सलमान खान का नाम
यूलिया वंतूर से लेकर ऐश्वर्या राय…एक दो नहीं बल्कि अलग-अलग दौर में दर्जन भर हीरोइन के साथ सलमान खान का नाम जुड़ता रहा है. ऐसे में सलमान खान किससे शादी करेंगे ये बात या तो खुदा जानता है या फिर सलमान खान. वैसे भाई जान इन दोनों कैटरीना के साथ ही अपनी अगली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें: हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में नेहा कक्कड़, फिर कर दी ऐसी गलती
One thought on “इस साल हो सकती है सलमान खान की शादी, सलमान की मां को भा गई ये लड़की”