बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी और छोटे पर्दे की नागिन करिश्मा तन्ना का जिक्र होते ही माहौल खुद–ब-खुद हॉट हो जाता है. भला ऐसा हो भी क्यों ना. सनी ने जहां बॉलीवुड में एंट्री ही अपनी हॉट अदाओं से की तो वहीं करिश्मा तन्ना को भी छोटे पर्दे पर पहचान हॉट और ग्लैम्स नागिन के अवतार में मिली है. और दोनों साथ में हों तो हॉटनेस का कैसा तड़का लगेगा, इसका अंदाजा आप हाल ही में वायरल हो रहे उनके म्यूजिक वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
‘डर्टी गर्ल’ के बाद के बाद ‘टेंशन वाली रात’ म्यूजिक वीडियो वायरल
कुछ समय पहले सनी और करिश्मा का म्यूजिक वीडियो ‘डर्टी गर्ल’ युवाओं के दिल और दिमाग में छा गया था तो वहीं अब ये दोनों सेक्स सिंबल अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘टेंशन वाली रात’ रात से जवां दिलों की नींद उड़ा रही हैं.
खबरों के मुताबिक सनी लियोन और करिश्मा तन्ना का ये न्यू म्यूजिक वीडियो 14 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में बॉलीवुड की सनसनी और टीवी की हॉट नागिन ने हॉटनेस की सारी हदें पार कर दी हैं. इस मदमस्त म्यूजिक वीडियों को अपनी आवाज दी है नेहा कक्कड़ ने.
ये भी पढ़ें: सिंबा की रिलीज के बाद ही रणवीर-दीपिका जाएंगे हनीमून पर
गुजराती फैमिली से हैं करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना गुजराती फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं, वो हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी.
‘संजू’ और ‘नागिन 3’ का था इंतजार

करिश्मा लंबे समय से ‘संजू’ और ‘नागिन 3’ जैसे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थी, जिससे उन्हें नई पहचान मिल सके.
करिश्मा को इंटीमेट होने में कोई दिक्कत नहीं

करिश्मा खुद बताती हैं कि अगर सीन की जरूरत है तो उन्हें इंटीमेट होने भी कोई दिक्कत नहीं है.
ये भी देंखें: रोमांटिक अंदाज में सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड की खास तस्वीर की शेयर
न्यूड तस्वीरें

करिश्मा तन्ना अपनी न्यूड तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं.

जिस तरह से सनी ने बॉलीवुड में अपनी हॉट अदाओं से नाम कमाया है उसी तरह करिश्मा भी अपने हॉट और सेक्सी फिगर की बदौलत कामयाबी हासिल करना चाहती हैं.
3 thoughts on “सनी लियोनी और करिश्मा तन्ना का न्यू म्यूजिक वीडियो वायरल, 14 लाख लोगों ने देखा”